जब अजगर को जिन्दा लील गया किंग कोबरा

जब अजगर को जिन्दा लील गया किंग कोबरा
Share:

माना जाता है कि नेवला सांप का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. कुछ लोग तो ये भी मानते है कि नेवला सांप को मार कर वापस जिन्दा भी कर सकता है. अब इन बातों में कितने सच्चाई है वो तो हम दावे के साथ नहीं कह सकते लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखने जा रहे है वो देख आप किंग कोबरा प्रजाति के सापों की ताकत का अंदाजा लगा सकते है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक छोटा सा किंग कोबरा एक विशाल अजगर पर भारी पड़ता है. पाइथन और कोबरा की इस लड़ाई की शुरुआत में ये लगता है कि कोबरा अजगर का क्या बिगाड़ पायेगा लेकिन अंत में जो होता है उसपर यकीन कर पाना ख़ासा मुश्किल होता है.

कोबरा को आता देख अजगर उसपर जानलेवा हमला करता है. लेकिन कोबरा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उसके बाद बारी आती है किंग कोबरा की और कोबरा मौका देखते ही अजगर को कस कर जकड लेता है.  देखते ही देखते किंग कोबरा विशाल अजगर को साबुत ही लील लेता है. आश्चर्य की बात ये है कि अजगर अपने बल का पूरा प्रयोग करता है लेकिन कोबरा के आगे घुटने तक देता है. ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है.

 

जब सड़कों पर उतरा दानव जैसा जानवर

ज्यादा होशियारी करोगे तो आपकी GF भी छोड़ जाएगी, जैसे इस लड़के की छोड़ गयी है

Limbo क्वीन का ये वीडियो फिर हो रहा है वायरल, देखिये इनका कारनामा

Watch Till The End : इसे कहते हैं मदद करना, देखकर आप भी हैं पड़ेंगे जोर से

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -