इस्लामाबाद. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से माफ़ी मांगी है. किंग सलमान ने यह माफ़ी हाल-फ़िलहाल में रियाद में हुए इस्लामिक में बोलने का मौका न मिल पाने के कारण मांगी है. उन्होंने नवाज शरीफ के साथ अन्य नेताओ से भी माफ़ी मांगी है.
इस बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बताया कि समय की कमी के कारण 30 मुस्लिम देशो के नेताओ को संबोधन का मौका नहीं मिल पाया जिसके चलते मेजबान सऊदी के किंग ने सभी से माफ़ी मांगी है. बता दे कि पाकिस्तानी मीडिया ने इस मुद्दे पर बहुत नाराजगी भी जाहिर की थी.
पाकिस्तानी मीडिया ने नवाज को बोलने का मौका न दिए जाने को राष्ट्रीय शर्म तक बता दिया था. ट्रंप ने एक बार भी अपनी स्पीच में नवाज शरीफ या पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया. ट्रंप ने नवाज के सामने ही भारत को आतंकवाद प्रभावित देश कहा. यह भी जानकारी दे दे कि नवाज शरीफ ने लगभग ढाई घंटे की स्पीच तैयार की थी.
ये भी पढ़े
पाकिस्तानी युवक रह रहा था हरियाणा मंदिर में हिन्दू बन कर
बॉलीवुड में अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस