अबुधाबी: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान लोकेश राहुल लगातार तीसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL 2020 के ऑरेंज कैप होल्डर राहुल ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मैच में 46 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही एक रिकार्ड उनके नाम जुड़ गया. अबु धाबी में राजस्थान के खिलाफ राहुल ने 41 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए और क्रिस गेल के साथ 120 रन की साझेदारी भी की.
राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पांच रन बनाते ही IPL 2020 में 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. राहुल इस सीजन में 13 मुकाबलों में 641 रन बनाकर टॉप पर हैं. उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. वह IPL के सीजन में 600 रन दो बार पूरे करने दूसरे भारतीय बैट्समैन बन गए. इससे पहले इस कारनामे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अंजाम दे चुके हैं. कोहली ने IPL 2013 में 634 रन, जबकि 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 973 रन बनाए थे.
राहुल ने कल के मैच में विकेटकीपर के रूप में IPL में 2000 रन भी पूरे किए. राहुल ने IPL 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ने के बाद अब तक 41 मैचों में 1893 रन स्कोर किए हैं. इस विकेटकीपर बैट्समैन ने इस दौरान दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. IPL 2018 में इस बल्लेबाज ने 659 और आईपीएल 2019 में 593 रन स्कोर किए थे.
एक्सिस बैंक ने मैक्स लाइफ के साथ हिस्सेदारी अधिग्रहण समझौते में किया संशोधन
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले- कारोबार के अच्छे संचालन के लिए मजबूत निगरानी व्यवस्था आवश्यक
तमिलनाडु के राज्यपाल ने 7.5 पीसी नीट कोटे विधेयक को दी मंजूरी