नई दिल्ली : कप्तान श्रेयस अय्यर (58*) और शिखर धवन (56) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली ने शनिवार को पंजाब को 5 विकेट से हराकर छठी जीत दर्ज की। फिरोजशाह कोटला में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 2 गेंदें शेष रहते ही यह मैच जीत लिया।
IPL 2019 : मुंबई के खिलाफ राजस्थान ने दर्ज की अपनी तीसरी जीत
अय्यर मैन ऑफ द मैच
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जीत के साथ मेहमान टीम दिल्ली अंकतालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है। श्रेयस अय्यर को कप्तानी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 49 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।
विराट के घर डिनर पर पहुंची आरसीबी की टीम, अनुष्का ने किया स्वागत
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
इसी के साथ बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (13) के रूप में पहला झटका लगा। वह 13 रन बनाकर रनआउट हो गए। चौथे ओवर में हार्डस विलोजेन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर शॉ और धवन में रन लेने को लेकर तालमेल नहीं बैठ पाया। इसी कड़ी में मंदीप ने नॉनस्ट्राइकर की ओर डायरेक्ट थ्रो किया और शॉ के चलता किया।
IPL इतिहास में सर्वाधिक रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बने कुलदीप यादव
मोंटे-कार्लो मास्टर्स : मेदवेदेव ने जोकोविच को दी करारी शिकस्त, सेमीफाइनल में नडाल