छिंदवाड़ा। शहर छिंदवाड़ा में जहां एक तरफ पूरा शहर माता भवानी की भक्ति में लीन है वहीं दूसरी ओर शहर की जानी पहचानी किन्नर समाज भी कैसे पीछे रह जाता छिंदवाड़ा शहर के पातालेश्वर में जयश्री किन्नर के यहां माता काली विराजमान है।
माता काली की प्रतिमा लगभग 11 वर्षों से वह अपने घर में स्थापित करती हैं बड़े ही धूमधाम के साथ जयश्री माता रानी की भक्ति में लीन हो जाती हैं 9 दिन चलने वाले यहां नवरात्रे किन्नरों के लिए बड़ा ही शुभ दिन कहलाता है।
जयश्री का कहना है कि माता रानी की भक्ति में हम किन्नर समाज इतने लीन हो जाते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि 9 दिन हमारे कैसे निकल गए हम माता रानी के जयकारों के साथ सभी मोहल्ले वाले और परिचित लोगों के साथ रोज अलग-अलग कार्यक्रम करते हैं कभी हल्दी कुमकुम तो कभी सुहागले जिससे सारी महिलाएं इकट्ठे होकर जस गायन का भी कार्यक्रम करते हैं।
मंच से झोली फैलाकर ओमप्रकाश राजभर ने माँगा चंदा, देखते ही उमड़ पड़ी लोगों की भीड़