किरण रिजुजू बने देश के नए खेलमंत्री, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद्

किरण रिजुजू बने देश के नए खेलमंत्री, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद्
Share:

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बड़ा चेहरा माने जाने वाले किरण रिजिजू को शुक्रवार को राज्यवर्धन सिंह राठौर की जगह पर देश का नया खेल मंत्री नियुक्त किया गया है. रिजिजू पीएम नरेंद्र मोदी के पिछले कैबीनेट में गृह राज्य मंत्री थे जबकि इस बार उन्हें युवा एवं खेल मंत्रालय के साथ ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्रायल (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार) भी दिया गया है.

इसके बा रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मुझ पर विश्वास करके अपने कैबीनेट का सदस्य चुनने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं अमित शाह जी के साथ ही पूरे भारत में उपस्थित कायाकर्ताओं और शुभचिंतकों को धन्यवाद देता हूं." रिजिजू ने कहा है कि, "मेरे लिए नेतृत्व का अर्थ शक्ति और विशेषाधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है." इस बीच भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने 47 साल के रिजिजू को खेल मंत्री बनने पर बधाई दी है.

आईओए ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "भारतीय ओलंपिक संघ, माननीय किरण रिजिजू को युवा मामलों और खेल मंत्रालय के मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई देता है." एआईएफएफ ने लिखा है कि, "किरण रिजिजू को खेल मंत्री बनाए जाने पर बधाई. हम भारत को एक बेहतर खेल देश बनाने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद  करते हैं."

लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार से भड़के मुलायम, अखिलेश यादव से कही ये बात

पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, पहले रह चुकी हैं रक्षामंत्री

कांग्रेस के 'मौन व्रत' पर अब पार्टी के ही नेता ने साधा निशाना, कहा - जिन्हे गाली देना है वे तो देंगे ही..

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -