खेलो इंडिया विंटर गेम्स : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने घाटी के नौजवानों को दिया बड़ा तोहफा

खेलो इंडिया विंटर गेम्स : केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने घाटी के नौजवानों को दिया बड़ा तोहफा
Share:

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलमर्ग में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर विंटर स्पोर्ट्स अकादमी बनाए जाने की घोषणा की. रिजिजू की इस घोषणा से घाटी के नौजवान काफी उत्साहित नजर आए. 

बीजेपी ने साधा उद्धव पर निशाना, चुप्पी को लेकर उठाए सवाल

इस मामले को लेकर रिजिजू ने कहा कि यह एक विश्व स्तरीय अकादमी होगी और यहां सभी सुविधाओं के लिए केंद्र का पूरा सहयोग मिलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि कश्मीर से देश के बड़े विंटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ी निकलें. केंद्रीय खेल मंत्री ने गुलमर्ग में हो रहे पहले खेलो इंडिया विंटर खेलों का भी आगाज किया. रिजिजू ने कहा, 'जम्मू कश्मीर प्रशासन, जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल और भारत सरकार के खेल मंत्रालय की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के तालमेल के साथ हमने आगे एक बहुत बड़ा कदम उठाने के बारे में सोचा है, और हमने यह निर्णय लिया है कि गुलमर्ग में एक नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर विंटर स्पोर्ट्स की अकादमी शुरू करने जा रहे हैं. ये एक विश्वस्तरीय अकादमी होगी.' 

कश्मीर विवाद को लेकर OIC ने समाधान की इच्छा जताई

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक रग्बी खिलाड़ी मंशा ने कहा कि, 'पहली बार कोई बड़ा कदम उठाया गया है और इससे हमें काफी फायदा होगा. एक और खिलाड़ी बिलकिस ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं. इसे हमें अपने होम टाउन में सब कुछ मिलेगा और हमें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. हमारे टैलेंट को जिस प्लेटफॉर्म की जरूरत थी वो आज हमें मिल गया है.' कश्मीर के खिलाड़ी गुल मुस्तफा देव ने कहा, 'आज कश्मीर के खिलाड़ियों, खास कर जो विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े हैं, उनका सपना सच हुआ है. हमारे पास हुनर की कमी नहीं हैं. बस उसे निखारने की ज़रूरत है.' उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया का कश्मीर में होना कश्मीरी खिलाड़ियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.'

CAA : हिंसा में आरोपियों के पोस्टर लगाने पर कोर्ट ने मांगा जवाब

बिहार में सियासी संग्राम, कांग्रेस व RJD के बीच मचा घमासान

कोरोना से सतर्क हुआ अमेरिका, ट्रंप ने करोड़ों रुपये के बिल पर किए हस्ताक्षर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -