पटना : वर्षों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल होंगे. 15 फरवरी को वे दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इससे पहले उन्होंने मोदी सरकार में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला था और कहा था कि डीडीसीए में जिस समय घोटाला हुआ उस समय अरुण जेटली अध्यक्ष थे. आज़ाद को 2015 में ही भाजपा ने निलंबित कर दिया था.
पीएम मोदी ने अरुणाचल में किया दो एयरपोर्ट्स का उद्घाटन, कहा लोगों को विकास के साथ दिल से भी जोड़ेंगे
उल्लेखनीय है कि कीर्ति आजाद ने अपने राजनीतिक करियर का आगाज़ 1993 में दिल्ली की गोल मार्केट विधानसभा सीट से की थी. इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई थी और वे पहली बार विधायक बने थे. 1993 से 1998 तक वे दिल्ली विधानसभा के मेंबर रहे. वर्ष 1999 में उन्हें दरभंगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया, जहाँ से वे सांसद बनने में कामयाब रहे.
राहुल गाँधी ने फिर किया वीर सावरकर का अपमान, वंशजों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
हालाकि अगले ही चुनाव में उन्होंने हार झेलनी पड़ी थी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी अली अशरफ फातमी ने इस चुनाव में उनसे 1999 की हार का बदला चुकाया था. भाजपा ने 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें दरभंगा सीट से प्रत्याशी बनाया. दोनों ही बार आज़ाद चुनाव जीतने में सफल रहे थे. किन्तु 2015 में ही उन्हें भाजपा से निलंबित कर दिया. इसके बाद से वे निरंतर पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए थे. वे खुद कई मौकों पर कांग्रेस पार्टी जाने का इशारा कर चुके थे.
खबरें और भी:-
शरद पवार ने अपने ऐलान से मारी पलटी, लोकसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत
सुरजेवाला का आरोप- भाजपा गिराना चाह रही कर्नाटक सरकार, इसके लिए मोदी-शाह जिम्मेदार
राफेल मामला: राहुल गाँधी के झूठे दावों की खुली पोल, पढ़िए डील करने वाले एयर मार्शल के तीखे बोल