किसान आंदोलन पर बोले BJP सांसद- 'कनाडा से फंडिंग हो रही है, अपराधी लोग समर्थन दे रहे हैं'

किसान आंदोलन पर बोले BJP सांसद- 'कनाडा से फंडिंग हो रही है, अपराधी लोग समर्थन दे रहे हैं'
Share:

रीवा: बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को आप सभी ने हमेशा ही उनके बयानों के चलते चर्चाओं में देखा होंगा। वह आए दिन कोई ना कोई ऐसा बयान दे देते हैं जिससे वह सुर्ख़ियों में आ जाते हैं। अब हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दे डाला है। जी दरअसल इस बयान के माध्यम से जनार्दन मिश्रा ने आरोप लगाया है कि 'किसान आंदोलन के लिए कनाडा से फंडिंग हो रही है। इस आंदोलन को अपराधियों का समर्थन मिल रहा है।'

उन्होंने बीते रविवार को यह बयान दिया है। आप सभी जानते ही होंगे कि कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है। अब तक कई राजनीतिक दल भी ऐसे रहे हैं जिन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। वहीं बात करें कांग्रेस की तो इस समय यही पार्टी है जो खुलकर किसानों के पक्ष में खड़ी है। वहीं एमपी में भी किसान के समर्थन में कांग्रेस आंदोलन कर रही है। ऐसे में बीजेपी नेताओं को देखा जाए तो वह लगातार आंदोलन को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं।

अब इसी क्रम में रीवा जिले के त्योंथर में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने किसान आंदोलन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'आंदोलन को विदेशों से फंडिंग की जाती है और इसका पूरा पैसा कनाडा से आ रहा है।' केवल यही नहीं बल्कि आगे सांसद ने यह भी कहा कि 'किसान आंदोलन को अपराधी लोग समर्थन दे रहे हैं। इस आंदोलन का हर एक प्रारूप खालिस्तानी जैसा दिखाई देता है। जिस आंदोलन में खालिस्तान का झंडा फहराया जा रहा हो, उस आंदोलन का समर्थन करना गलत होगा।' इसी के साथ जनार्दन मिश्रा ने यह भी कहा कि, 'कांग्रेसी सर्जिकल स्ट्राइक और कोरोना वैक्सीन का विरोध कर सकते हैं तो वह कृषि बिल का समर्थन कैसे करेंगे।'

SOURC: navbharattimes

उमेरकोट पुल ढहने से 1 मजदूर की मौत और 6 लोग हुए घायल

मध्य प्रदेश के इन 18 जिलों तक पहुंचा बर्ड फ्लू

पार्टी आलाकमान को कांग्रेस नेता ने लिखा पत्र, कहा- 'शिवसेना और NCP नेताओं...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -