राजगढ से मांगीलाल कुशवाहा की रिपोर्ट
राजगढ़। राजगढ़ जिला ग्राम खजुरिया मैं किसान महापंचायत रखी गई थी। जिस में शामिल हुए राम जगदीश दांगी ब्यावरा ब्लॉक किया भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में केसर सिंह गुर्जर संगठन मंत्री प्रेम नारायण जी कोषाध्यक्ष शिव पंचोली सचिव बद्रीलाल जी भैसाना शिव नारायण गुर्जर दयाराम पंडा जी रमेश सरपंच खजुरिया पर्वत सिंह पटेल लाखन सिंह गुर्जर घीया खेड़ी दौलतपुरा पर्वत सिंह गुर्जर सैकड़ों की संख्या में शामिल हो गए।
जिसमें सैकड़ों गांव का दौरा किया भारतीय किसान यूनियन खजुरिया मोर्चा खेड़ी भैसाना दौलतपुरा ज्ञान खेड़ी मोई पगारा पगली मैं किसानों के अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन का नुकसान को देखने खेतों में जाकर देखा सरकार को तत्काल सर्वे कर बीमा रात राशि दे और किसान महापंचायत में किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। अभी तक सोसाइटी मैं यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल रहा है व्यापारी ने गोदाम भर रखें जब किसानों के जरूरत लगेगी 600 800 मैं व्यापारी यूरिया खाद किसानों को मिलेगा इसलिए भी किसान परेशान है। हमारे ब्यावरा जिला राजगढ़ मैं इंद्रदेव की कृपा से अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन खराब हो चुकी है इनका भी तत्काल बीमा रात राशि सर्वे कार्य के देना चाहिए।
आज भारतीय किसान यूनियन की टीम दूधी सूकड की पुलिया के ऊपर पानी निकलने किसान परेशान है खानपुरा मोई करणपुरा के गांव में आने जाने का रास्ता बंद है। हमारे किसान मजदूर भाई जान जोखिम में डालकर पार कर रहा है कभी भी दुर्घटना हो सकती है इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इन पर भी ध्यान दें जब जब किसान मजदूर की समस्या आती है जब भारतीय किसान यूनियन किसानों के साथ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें।
अपने को मंत्री का बेटा बताकर थाना प्रभारियों को देता था धमकी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
बच्ची की मौत का सनसनी खेज मामला, कुएं में पड़ा मिलाशव
कुख्यात अपराधी विक्रम निमजे को कलेक्टर ने किया रासुका में निरूद्ध