नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत भावुक हो गए थे। उनकी भावुकता को देखकर मथुरा जिले में माहौल गरम हो गया है। ऐसे में किसानों के आंदोलन के समर्थन में बीते शनिवार को मथुरा के बाजना के मोरकी मैदान पर महापंचायत हुई। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। इसी महापंचायत में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान कहा, 'जाति-धर्म में बांटने वाली भाजपा के लोगों का बहिष्कार करें। कानून टूटने के लिए ही बनते हैं। अगर किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं, तो आतंकवादी नहीं हो जाते।'
जो किसान के साथ नहीं,
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) January 30, 2021
वो ही असली ग़द्दार है! #BrajFarmers pic.twitter.com/03XEDVfnct
इसी के साथ उन्होंने कहा, 'जब तक दिल्ली में धरना चल रहा है, तब तक प्रतिदिन मथुरा के गांवों से किसान दिल्ली जाएंगे।' इसी के साथ उन्होंने कहा रालोद गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर उन्हें जागरूक करेगी। इस बार जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उसी व्यक्ति को टिकट मिलेगा, जो किसान होगा। इसके लिए उसे किसान होने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। आगे अपने बयान में जयंत चौधरी ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंचायत चुनाव की अधिसूचना कल ही जारी कर दें और चुनाव करा लें, पता चल जाएगा कि किसान और अन्य जनता किसके साथ हैं। राकेश टिकैत के हर आंसू का बदला किसान लेंगे। किसानों पर लाठी चलवा कर सरकार ने अपना इकबाल खो दिया है। इससे क्रूर और निर्दयी सरकार आज तक नहीं आई।'
वैसे आप सभी को हम यह भी बता दें कि किसान महापंचायत के मंच से समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी संजय लाठर एवं पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह भी शामिल रहे। जिन्होंने कहा, 'राकेश टिकैत के हर आंसू का हिसाब सरकार से समय पर लिया जाएगा।'
राहुल ने अली से कही जैस्मिन को डेट करने की बात, एक्टर ने दिया चौकाने वाला जवाब