करनाल: हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल की बैठक का विरोध कर रहे किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। हंगामे को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कई लोग जख्मी हो गए। रेलवे रोड पर स्थित होटल प्रेम प्लाजा में पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर राज्य सरकार की अहम बैठक जारी है। इसमें मुख्य रूप से सीएम मनाेहर लाल खट्टर मौजूद हैं। किसान इस बैठक के विरोध में उतरे हैं।
Haryana police did lathicharge on farmers .
— ???????????????????????? ???????????????????????????? (@_Rajvir_Dhillon) August 28, 2021
Is there any democracy left in India?
These farmers were protesting against Khattar’s visit in Karnal.#TalibaniKhattarSarkar #किसान_विरोधी_खट्टर pic.twitter.com/AUbJqZ93RT
इससे पहले किसानों ने दोपहर 12 बजे बसताडा टोल प्लाजा पर हाइवे जाम करने की कोशिश की। पुलिस ने पहले किसानों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा, मगर किसानों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को खाली करा दिया। इसी बीच में एक किसान ने कस्सी से पुलिस कर्मचारी पर हमला करने की भी कोशिश की। लाठीचार्ज में 12 किसानों के जख्मी होने की सूचना है। शहर के रेलवे रोड स्थित प्रेम प्लाजा में आयोजित की गई भाजपा की बैठक का विरोध करने की घोषणा किसानों ने की हुई थी।
Farmers geared up to peacefully protest against Haryana CM near Karnal Toll Plaza were brutally attacked by @police_haryana
— Kisan Ekta Morcha (@Kisanektamorcha) August 28, 2021
Who is responsible fr this cruel behavior??@cmohry @police_haryana #FarmersProtest #किसान_विरोधी_खट्टर #9MonthsOfFarmersProtest pic.twitter.com/lCooJOllCQ
इसके लिए किसानों को पहले डेरा कार सेवा में जमा होना था, मगर प्रशासन की सूझबूझ के करण किसान यहां नहीं जुट सके। इसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर जुटना शुरू कर दिया था। दोपहर 12 बजे से पहले तक पुलिस और किसानों की वार्ता चलती रही। किसान इस बात पर अडिग थे कि वह करनाल की तरफ कूच करेंगे, मगर भारी पुलिस बल के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। लिहाजा किसानों ने हाइवे जाम करने का फैसला लिया। वहीं, किसानों पर लाठीचार्ज करने के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार का जमकर विरोध हो रहा है और सोशल मीडिया पर #किसान_विरोधी_खट्टर ट्रेंड कर रहा है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा- "भारत में डिजिटल रुपये के लिए परीक्षण दिसंबर तक...."
काबुल अटैक: शरीर पर 11 किलो विस्फोटक बांधकर भीड़ में घुसा था आतंकी, पूरा एयरपोर्ट उड़ाने की थी साजिश
हुंडई मोटर को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी बिक्री की उम्मीद