4 अगस्त वर्ष 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में एक वकील के घर जन्मे किशोर दा की जादुई आवाज़ का पर्चम पूरे देश में छाया हुआ था. किशोर दा का असल नाम 'आभास कुमार गांगुली' था. आज उनकी 30वी पुण्यतिथि है. किशोर कुमार अक्सर अपनी कॉलेज कैंटीन में बैठकर गाने गाया करते थे. 70-80 के दशक में बॉलीवुड में महान अभिनेताओं के अधिकतर मशहूर गानो में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले लोकप्रिय गायक है किशोर कुमार. किशोर दा के गाने आज भी सभी के जहन में बसे है. उनके गीतों को सुनकर ही फैंस उन्हें याद कर लिया करते है. आज हम आपको किशोर दा के कुछ सदाबहार गीतों के जरिये उनकी यादें ताज़ा करवा रहे है.
1) फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का गीत 'एक लड़की भीगी भागी सी, सोती रातो में जाएगी सी...'
2) फिल्म 'शोले' का गीत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे...'
3) फिल्म 'घर' का गीत 'आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज़ है...'
4) फिल्म 'अभिमान' का गीत 'मीत न मिला रे मन का मीत न मिला रे मन का...'
5) फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' का गीत 'ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना...'
6) फिल्म 'खेल खेल में' का गीत 'एक मैं और एक तू दोनों मिले इस तरह...'
7) फिल्म 'तीन देवियां' का गीत 'ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत कौन हो तुम बतलाओ...'
8) फिल्म 'कटी पतंग' का गीत 'ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए मुझे डोर कोई खींचे...'
9) फिल्म 'गोल माल' का गीत 'आने वाला पल जानेवाला है हो सके तो इस में जिन्दगी बिता दो...'
10) फिल्म 'कटी पतंग' का गीत 'प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है....'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
दिग्गज अभिनेताओं की जादुई आवाज़ थे किशोर दा
निरुपा रॉय पुण्यतिथि : चौथी कक्षा तक पढ़ी है अमिताभ की ऑन स्क्रीन माँ
'दंगल' से आमिर खान को लगा था अपने स्टारडम खोने का डर