मराठी जगत की बहुत ही बेहतरीन अदाकारा और एक शास्त्रीय और लोक नृत्यांगना किशोरी शहाणे, जिन्होंने बिग बॉस मराठी सीज़न 2 में धमाल मचा दिया था उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. जी दरअसल उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है वह उन्होंने अपने बाहरी शूटिंग के बाद मुंबई से लौटते दौरान बनाया था. जी दरअसल उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर इस वीडियो को रिकॉर्ड किया और यह वीडियो में आप देख सकते हैं जो जयपुर की वर्तमान स्थिति को दिखाता है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में 'जयपुर जैसा व्यस्त हवाई अड्डा COVID-19 के खतरे के कारण सुनसान है और वर्तमान में दुनिया एक अपरिहार्य दुश्मन कोरोनावायरस का सामना कर रही है.'
आप सभी जानते ही हैं इस समय सभी को सुझाव दिया गया है कि, 'जब तक स्थिति शांत न हो जाए तब तक शांत रहें.' इसी के साथ अब तक COVID-19 के मामले दुनिया भर में 199k से अधिक हो गए हैं और भारत में अब तक लगभग 200 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इस समय पूरी दुनिया कोरोना से लड़ाई कर रही है और इससे जीतने के लिए कोशिश में लगी हुई है. इस समय सभी के लिए एक महत्वपूर्ण स्थिति है और अभिनेत्री किशोरी शहाणे ने इसी लिस्ट में जयपुर की स्थिति के बारे में बताया.
उन्होंने अपने प्रशंसकों को सतर्क करने और उनके आसपास की स्थिति से अवगत कराने के लिए यह वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में उन्होंने कहा है, 'Do not travel..if not urgent..If you stay away from outdoors, you are more safe.. #safetyfirst #safety #corona #virus #traveling #urgent #outdoors #outdoor'
निर्भया के दरिंदो को फांसी मिलने पर मराठी जगत के स्टार्स ने जताई ख़ुशी
अब इस मराठी स्टार ने भी फैंस को दी कोरोना वायरस से बचने की सलाह