पहली बार आईपीएल-10 में इतनी आसान जीत और एक करारी हार देखने को मिली वह भी शानदार टीम RCB की. आज के इस मैच में जो गेंदबाजी देखी गयी है वह सदियों तक याद रखने योग्य है. जानकारी दे दे RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. शायद जो उन्हें महंगा पड़ गया.
पहले बल्लेबाजी कर रही टीम कलकत्ता नाईट राइडर्स ने 20 अवर में 131 रन बनाये थे. जो रॉयल चैलेंजर्स के लिए कोई बड़ा टारगेट नहीं था लेकिन RCB वह भी हासिल नहीं कर पायी और मात्र 9.4 अवर में सारे विकेट खोकर मात्र 49 रन ही बना पायी और KKR के सामने बुरी तरह हार गयी.
.
इस शानदार मुकाबले के बाद KKR ने पॉइंट टेबल में दूसरा स्थान संभल लिया है वही RCB आखरी पायदान पर पहुंच गयी है.
अवार्ड -
मैक्सिमम सिक्स ऑफ़ द मैच - सुनील नरेन्
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ़ द डे - सुनील नरेन्
मैन ऑफ़ द मैच - नॉथन कल्टर
16 साल बाद फिर से लौटेंगे आमिर खान
कपिल देव व आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा
हॉलीवुड फिल्म रैम्बो के रीमेक में बॉलीवुड का Tiger
चेतन भगत की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स का रहा तड़का, देखे फोटोज