शानदार प्रदर्शन की बदौलत लोकेश राहुल ने लगाई आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बड़ी छलांग

शानदार प्रदर्शन की बदौलत लोकेश राहुल ने लगाई आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बड़ी छलांग
Share:

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी ने गुरुवार को टी-20 की नई रैंकिंग जारी की, जिसमें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लंबी छलांग लगाई है। टी-20 में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की है। राहुल 726 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले वह रैंकिंग में 10वें पायदान पर थे।

ऑनलाइन नहीं मिलेगा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के इस मैच का टिकट, लाइन में लगकर खरीदना पड़ेगा

इन खिलाडियों के भी लगाई लंबी छलांग 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्ला जजाई ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7वें स्थान पर जगह बनाई है। उन्होंने जबरदस्त छलांग लगाया और 31वें स्थान से सीधे टॉप-7 में अपनी जगह पक्की की। ताजा टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान पहले स्थान और भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की वजह से दो अंकों का नुकसान हुआ है। 

वर्ल्ड कप 2019: ICC ने दिया आश्वासन, कहा भारत की सुरक्षा के लिए सब कुछ करेंगे

ऐसी रही पूरी रैंकिंग 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत 124 से 122 अंक पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ भारत से सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 118 से 120 अंक पर पहुंच गया है। इसी के साथ रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय 118 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। इतने ही अंक लेकर इंग्लैंड की टीम पांचवें नंबर पर है। बता दें इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने बुधवार को स्वीकार किया कि टीम से दूर रहने पर वह नम्र हुए और पिछले कुछ महीनों में उनके निजी व पेशेवर रैवये में भी प्रगति हुई है। 

चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हुए केन रिचर्डसन, इस खिलाड़ी को मिला मौका

रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा पेरिस सेंट जर्मेन

भाकर और चौधरी की जोड़ी ने किया कमाल, भारत की झोली में आया गोल्ड मेडल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -