इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
1. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) जो
2. गुजरों को किस शासक ने पराजित किया ?
(A) राज्यवर्धन
(B) हर्षवर्धन
(C) भास
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
3. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?
(A) सारनाथ में
(B) कपिलवस्तु में
(C) वैशाली में
(D) इनमें से कोई नहीं
4. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?
(A) कुशीनगर
(B) बोधगया
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
5. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासन काल में दिए गए थे ?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) अकबर
(D) बिम्बिसार
6. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) कुलगुमलै
(B) पावापुरी
(C) लुम्बिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
7. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
(A) सारनाथ
(B) गया
(C) वाराणसी
(D) कुशीनगर
8. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?
(A) हिन्दू-यूनानी
(B) कुषाण
(C) पार्थियन
(D) गुप्त
9. महात्मा बुद्ध किस क्षेत्रीय कुल के थे ?
(A) जांत्रिक
(B) कोल्लि
(C) शाक्य
(D) कोसल
10. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?
(A) कुषाण
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) कण्व
जानिए ,क्या कहता है 28 सितम्बर का इतिहास
जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर
हिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.