हम आपको सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से जानकारी दे रहे है. भारतीय सिनेमा से जुड़े इतिहास के बारे में इसमें कई रोचक तथ्यों से अप रूबरू होगे साथ ही आप भारतीय सिनेमा में पहली द्विभाषी फिल्म, पहली रंगीन फिल्म, पहली सवाक (बोलती) फिल्म आदि तथ्यों के बारे में भी जानेगे. जो कि इस प्रकार है...
भारतीय सिनेमा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य निम्नलिखित है-
प्रदर्शन के पूर्व ही बैन कर दी जाने वाली पहली फिल्म ‘वंदे मातरम आश्रम’ थी जिसे कि पेंढारकर बंधुओं ने सन् 1926 में बनाया था।
सन् 1929 में प्रदर्शित ‘कपाल कुंडला’ भारत की पहली फिल्म थी जिसने सिल्वर जुबली मनाई थी।
भारत की पहली सवाक् (बोलती) फिल्म सन् 1931 में प्रदर्शित ‘आलमआरा’ थी जिसे कि आर्देशिर ईरानी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में 7 गाने थे। इस फिल्म का प्रदर्शन फिल्म बम्बई (वर्तमान मुम्बई) के मेजेस्टिक सिनेमा में हुआ था।
यद्यपि सन् 1933 में प्रदर्शित ‘सैरंध्री’ भारत की पहली रंगीन फिल्म थी किन्तु इस फिल्म का प्रिंट साफ न होने के कारण ‘किसान कन्या’ फिल्म को भारत की पहली रंगीन फिल्म माना जाता है।
फिल्म ‘किसान कन्या’ की नायिका पद्मा को, भारत की पहली कलर फिल्म नायिका होने की वजह से, ‘कलर क्वीन’ की उपाधि मिली।
सन् 1933 में निर्मित फिल्म ‘कर्मा’ भारत की पहली द्विभाषी फिल्म थी जिसे कि हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में बनाया गया था।
फिल्म ‘कर्मा’ ही भारत की पहली फिल्म थी जिसमें कि चुम्बन दृश्य फिल्माया गया था।
किसी उपन्यास के कथावस्तु पर बनाई गई पहली फिल्म सन् 1935 में निर्मित ‘देवदास’ थी जो कि शरतचंद के उपन्यास देवदास पर आधारित थी।
भारत की पहली स्टंट फिल्म सन् 1934 में प्रदर्शित ‘हंटरवाली’ थी। फिल्म ‘हंटरवाली’ की नायिका नादिया को, पहली स्टंट फिल्म की नायिका होने के कारण, ‘स्टंट क्वीन’ का खिताब मिला।
स्विमिंग पूल में आग लगाती नज़र आई बॉलीवुड एक्ट्रेस, देखिये तस्वीरें
नेगेटिव बातों को दिल पर नहीं लेता हूँ, बॉबी देओल
Love के फंडे पर ऋचा चड्ढा ने गुस्से में कहा, 'हम लोग ओबामा नहीं हैं'
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.