नई दिल्ली: MWC 2017 के एक इवेंट में गूगल ने बताया था कंपनी अपने डिजिटल वॉइस असिस्टेंट को एंड्राइड नॉगट और मार्शमैलो डिवाइसों में लागू करने की प्लानिंग कर रहा है. वही अब खबर मिली है कि गूगल असिस्टेंट को भी iOS डिवाइसों के लिए एक्सपैंड करने के मूड में है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है.
सूत्रों के हवाले से यह भी ज्ञात हुआ है कि iOS के लिए गूगल असिस्टेंट को सर्वप्रथम अमेरिका के यूजर्स के लिए उतारा जाएगा. साथ ही गूगल एक ऐसा एप्प लॉन्च करेगा जिसका इस्तेमाल सिर्फ एप्पल फ़ोन रखने वाले उपभोक्ता ही कर पाएंगे. इस एप्प के लिए असिस्टेंट मुख्य रूप से वॉयस कमांड फीचर के साथ गूगल एलो का चैट फंक्शन भी लागू कर सकता है.
बता दे आपको गूगल ने पहली बार गूगल असिस्टेंट को अक्टूबर 2016 में एंड्राइड 7.0 नॉगट और Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर के साथ बाजार में पेश किया था. यह गूगल असिस्टेंट को मार्शमैलो और नॉगट डिवाइस के लिए रोल आउट करने के बाद इसे एंड्राइड टैबलेट्स के लिए भी एक्सपैंड कर दिया गया था.
भारत में नए वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ Itel wish a41+