कोकाकोला तो लगभग सभी लोग पीते है.पर कोका-कोला के कई फायदे एेसे हैं जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते.
आज हम आपको इसके अनगिनत फायदो के बारे में बताएंगे.
1-कोका-कोला का इस्तेमाल बालों में कर्ल डालने के लिए भी किया जा सकता है. बालों को इससे गीला कर लें और 5-10 मिनट एेसे ही रहने दें. बाद में शैम्पू से धो लें.
2-कई बार बालों में च्यूइंग गम लग जाती है जोकि बहुत कोशिश करने पर भी नहीं निकलती. कोका कोला से च्यूइंग गम को आसानी से निकाला जा सकता है. थोड़ी सी कोक को गम पर डालें और कुछ देर के लिए एेसे ही रहने दें. बाद में धीरे-धीरे से गम को निकालें. इस प्रक्रिया को करने में कुछ समय जरूर लगता है लेकिन बाल काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
3-कई बार डाई करवाने पर बालों का रंग बहुत डार्क हो जाता है जो देखने में अच्छा नहीं लगता. एेसे में आप बालों को कोका-कोला से धोकर ब्लीच कर सकती है.
4-भारत में किसान अपनी फसलों को कीडों से बचाने के लिए कोका-कोला का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके घर के गार्डन में कीडें-मकोड़े है तो कोका-कोला स्प्रे कर दें. इससे सारे कीड़े मकोड़े खत्म हो जाएगे.
5-शरीर के किसी बाहरी हिस्से में कीड़ा काटने पर कॉटन को कोका-कोला में डुबोकर उस जगह पर लगाएं. इससे दर्द से राहत मिलती है.
मिरर वर्क से बनाये अपनी ड्रेस को स्टाइलिश
इन तरीको से लाये अपनी ढीली त्वचा में कसाव
अब कंडीशनर की जगह करे संतरे का इस्तेमाल