भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जीत कर इतिहास रच दिया है. जानिए भारत को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में.
पृथ्वी शॉ- भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और वो ठाणे के रहने वाले हैं. पृथ्वी शॉ 2013 में अपनी 546 रनों की पारी की वजह से सुर्खियों में आए थे.
शुभम गिल- शुभम गिल पंजाब के फजिल्का के रहने वाले हैं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 102 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 86, जिम्बाब्वे के खिलाफ 90 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन बनाए थे.
आर्यन जुयल- आर्यन जुयल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले है और अभी 16 साल के हैं.
अभिषेक शर्मा- अभिषेक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं और अभी उनकी उम्र 17 साल है.
अर्शदीप सिंह- अर्शदीप सिंह मध्यप्रदेश के गुना के रहने वाले हैं और अभी उनकी उम्र 18 साल है.
हार्विक देसाई- हार्विक मनीषभाई देसाई गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं. हार्विक की उम्र 18 साल है और वो विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं.
मंजोत कालरा- दिल्ली के रहने वाले मंजोत कालरा 19 साल के हैं.
कमलेश नागरकोटी- कमलेश लछम नागरकोटी राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 18 साल है.
पंकज यादव- पंकज यादव झारखंड अंडर 19 टीम से खेलते हैं और दाएं हाथ के गेंदबाज है.
रियान पराग- रियान पराग असम के गुवाहाटी से आते हैं और वो अभी 16 साल के हैं.
हिमांशु राणा- हिमांशु राणा हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 साल है.
आदित्य ठाकरे- आदित्य ठाकरे विदर्भ के रहने वाले हैं और 19 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
शिवा सिंह- शिवा सिंह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.
शिवम मवी- शिवम पंकज मवी उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 साल है.
अनुकूल रॉय- अनुकूल रॉय झारखंड के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 19 साल है.
ईशान चंद्रनाथ- पोरेल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और अभी 19 साल के हैं.
U-19 फाइनल: भारत ने रचा इतिहास, बना विश्व चैम्पियन
अंडर 19 WC- भारत कप से सिर्फ 108 रन दूर
अंडर -19 वर्ल्ड कप : भारतीय पारी में फ़िलहाल बारिश का खलल