यदि आप किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आम तौर पर किसी भी बैंक में खाता खुलवाने पर न्यूनतम राशि जमा करनी पड़ती है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है, कि भारतीय स्टेट बैंक का एक ऐसा खाता भी है, जिसमें न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं पड़ती.इस खाते में न्यूनतम शेष न रहने पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता.
बता दें कि एसबीआई का यह खाता है -‘बेसिक सेविंग्स अकाउंट’. इस खाते को अपने वैध केवाईसी (नो योर कस्टमर) दस्तावेजों को जमा करा कर खुलवाया जा सकता है.इस खाते में न्यूनतम रकम रखना जरूरी नहीं है. वहीँ अधिकतम रकम जमा करने की भी कोई सीमा नहीं है .खास बात यह है कि इस खाते में भी अन्य खातों की तरह ब्याज मिलता है .
इस खाते की एक और विशेषता यह है कि इसमें रूपे एटीएम कार्ड भी खाताधारक को मुफ्त में मिलता है, जिसके लिए भविष्य में कोई वार्षिक शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. इतना ही नहीं, इस बेसिक सेविंग्स खाते में एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से लेन-देन करने पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इतनी सुविधाओं वाले इस खाते का लाभ उठाया जाना चाहिए.
यह भी देखें