हर देश के अलग-अलग कानून होते है जिनमे से कुछ तो ऐसे अजीबोगरीब कानून होते है जिनके बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे कानून के बारे में बता रहे है जिसे सुनने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे और ये ही कहेंगे कि इस देश की सरकार को ऐसा कानून बनाने की क्या मज़बूरी होगी. चलिए जानते है उन कानून के बारे में-
समोआ में पत्नी का जन्मदिन भूलने पर कड़ी सजा का कानून है. इसलिए यहाँ ऐसा भूलकर भी ना करे.
अमेरिका के मिनिसोटा में महिला और पुरुष के अंडरगार्मेंट्स एक साथ नहीं सुखाए जा सकते है.
यदि आप सिंगापूर जा रहे है तो भूलकर भी अपने साथ च्युइंगम ना ले जाए. जी हाँ... यदि यहाँ आपके पास से च्युइंगम मिल गई तो आपको 1 हजार डॉलर का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
स्विट्जरलैंड में रात के 10 बजे के बाद आप गलती से भी टॉयलेट के फ्लश का बटन ना दबाए. जी हाँ... ये वाहियात कानून जरूर है लेकिन ऐसा करने से आपको सजा भी हो सकती है.
मोन्टाना के बोजमैन में सूर्य ढलने के बाद घर में यौन गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगा हुआ है.
न्यूयॉर्क में यदि आप छत से कूदे तो आपको सजा भी हो सकती है.
नेवाडा के यूरेका में कोई भी मुछ वाला मर्द किसी महिला को किस नहीं कर सकता है ये कानूनी अपराध है.
सेन फ्रांसिस्को में कार को आप अंडरवेअर के कपडे से साफ़ नहीं कर सकते है ये कानूनी अपराध है.
वॉशिंगटन में किसी भी वर्जिन के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना कानून के खिलाफ है.
इंग्लैंड के संसद भवन के अंदर आप मर नहीं सकते है.
फ्लोरिडा के किसी भी पब्लिक प्लेस पर आप दुर्गन्ध नहीं फैला सकते है.
पुर्तगाल में समुद्र के अंदर पैशाब करना गैरकानूनी माना जाता है.
होली पर ऐसे बनाए घर पर मनमोहक रंग
होली के गुलाल से हो सकते है ऐसे नुकसान
होली के रंग खरीदने से पहले ऐसे करें असली और नकली रंग की पहचान