मेष – इस राशि वाले जातको के लिए सूर्य पंचम भाव का स्वामी माना जाता है, इसलिए सूर्य रत्न माणिक धारण करना बहुत शुभ होगा . इससे भाग्य संबंधी,मान व उच्च स्तरीय सफलता प्राप्त होगी.
वृषभ – वृषभ राशि के लिए सूर्य चतुर्थ भाव का स्वामी माना जाता है ,इसलिए सूर्य रत्न माणिक तथा आर्थिक सफलताओं, शिक्षा, संतान आदि के लिए भी बुध रत्न पन्ना धारण करना शुभ होता है.
मिथुन – मिथुन राशि में बुध, लग्न व चतुर्थ भावों का स्वामी माना जाता है इसलिए इस राशि के लोगों को बुध रत्न पन्ना धारण करना चाहिए. इससे शुभ फल मिलता है.
कर्क – कर्क राशि में मंगल पंचम व दशम भाव का स्वामी होता है इसलिए इस राशिवालों के लिए मंगल रत्न मूंगा धारण करना शुभ होता है.
सिंह – सिंह राशि में मंगल चतुर्थ व नवम भावों का स्वामी है, इसलिए मंगल रत्न मूंगा धारण करने से पारिवारिक, सम्पत्ति व भाग्य संबंधी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है.
कन्या – कन्या राशि के जातकों के लिए बुध लग्न व दशम् भाव का स्वामी होता है इसलिए इन लोगों को बुधरत्न पन्ना या शुक्र रत्न हीरा या उपरत्न धारण कर करना चाहिए.
तुला – तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र लग्न का स्वामी होता है, अतः शुक्र रत्न हीरा धारण करना शुभ होता है.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के अनुसार सूर्य दशम भाव का स्वामी होता है इसलिए सूर्य रत्न माणिक तथा मंगल रत्न मूंगा धारण कर सकते हैं . आप चाहे तो गुरु रत्न पुखराज भी पहन सकते हैं.
धनु – धनु राशि वाले लोगों के लिए सूर्य भाग्य का स्वामी माना जाता है अत: माणिक धारण करना चाहिए.
मकर – मकर राशि के जातकों के लिए बुध भाग्य स्थान का स्वामी माना जाता है इसलिए बुध रत्न पन्ना तथा शुक्र रत्न हीरा धारण करना लाभप्रद माना गया है.
कुंभ – कुंभ राशि के लिए परीक्षाओं में सफलता, संतान व एकाग्रता में वृद्धि के लिए पन्ना धारण तथा जीवन में मान-प्रतिष्ठा, स्थायित्व, उच्चाधिकार व संघर्षों को समाप्त करने के लिए शनि रत्न नीलम धारण करना शुभ माना जाता है
मीन – मीन लग्न के जातकों को गुरु रत्न धारण करने से जीवन में प्रतिष्ठा, मान ,राज्य से लाभ व उच्च सफलताएं प्राप्त होती है.
अपनी कुंडली के ग्रह स्वामी से जानिए अपनी सफलता
साधु और अनुरागी, एक नाव पर सवार दो मुसाफिर
जीवन की वास्तविक सफलता के लिए यह करना है बेहद महत्वपूर्ण