ज्योतिष शास्त्र की एक अहम शाखा हस्तरेखाशास्त्र में हाथों की लकीरों के द्वारा आप अपने भविष्य और सफलता प्राप्त करने के समय को जान सकतें है. इन्ही रेखाओं के बीच छुपी होती है विवाह रेखा. हाथों में मौजूद रेखाएं देखकर यह भी पता लगाया जा सकता है कि पति-पत्नी का दापंत्य जीवन अच्छा रहेगा की नहीं.
1. जिस व्यक्ति की हथेली पर विवाह रेखा शूल चिन्ह से आरम्भ होती है तो उससे विवाह करने वाले सम्बंधित व्यक्ति को विवाह से पहले भी प्रतीक्षा करनी पड़ती है. ऐसे जातकों के विवाह में समय लगता है.
2. जब किसी व्यक्ति की हथेली पर विवाह रेखा सफलता रेखा की ओर थोड़ा-सा झुकाव लिए होती है तो ऐसे जातक का विवाह धन-सम्पन्न तथा नामचीन व्यक्ति के साथ होता है एवं ऐसा व्यक्ति जीवन में असाधारण उत्कर्ष का मज़ा उठाते हुए जीवन बिताता है.
3. जिन जातकों की हथेली में विवाह रेखा में से कई छोटी-छोटी रेखाएं नीचे की ओर झुकाव लिए होती है उन जातकों के विवाह के बाद जीवन में व्यक्तिगत खुशियों की कमी रहती है और वो अपने जीवनसाथी की बीमारी, घरेलु कलह और चिंताओं में ही सिमटी हुई जिंदगी जीते है.
4. जिन जातकों की हथेली में विवाह रेखा का अन्त बड़ी-बड़ी उपशाखाओं में होता है यह पति-पत्नी के वियोग का सूचक होता है.
इस मंदिर में मोबाइल फोन से मांगी जाती है मन्नतें
इस वजह से मंदिर जाना होता है लाभदायक
गंगा दशहरा 2018 - गंगा दशहरा पर गंगा स्नान से इन पापों से मिलती है मुक्ति