दूसरे चरण में कई दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर लगी हुई है. कांग्रेस लीडर राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में उतरे. जबकि अभिनेत्री हेमा मालिनी यूपी की मथुरा सीट से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उधर, रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से भाजपा उम्मीदवार हैं. कांग्रेस लीडर शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से मैदान में हैं.
शाम 5 बजे तक राज्यों में वोटिंग- यूपी- 52.64 फीसदी, बिहार- 53.03 फीसदी, असम-70.66 फीसदी, छत्तीसगढ़- 72.13 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर- 67.22 प्रतिशत, कर्नाटक- 63.90 फीसदी, केरल- 63.97 प्रतिशत, मध्य प्रदेश- 54.58 प्रतिशत, महाराष्ट्र- 53.11 फीसदी, मणिपुर- 76.06 प्रतिशत, राजस्थान- 59.19 फीसदी, त्रिपुरा- 76.06 फीसदी, पश्चिम बंगाल- 71.84 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे तक राज्यों में वोटिंग-
उत्तर प्रदेश- 44.13 फीसदी
बिहार- 44.24 फीसदी
असम-60.32 फीसदी
छत्तीसगढ़- 63.92 फीसदी
जम्मू-कश्मीर- 57.76 फीसदी
कर्नाटक- 50.93 फीसदी
केरल- 51.64 फीसदी
मध्य प्रदेश- 46.50 फीसदी
महाराष्ट्र- 43.01 फीसदी
मणिपुर- 68.48 फीसदी
राजस्थान- 50.27 फीसदी
त्रिपुरा- 68.92 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 60.60 फीसदी
संतान या शिक्षा को लेकर आज इस राशि के लोग परेशान रहेंगे, जानें अपना राशिफल
ऐसे होने जा रही है आज का दिन आगे, जानिए अपना राशिफल
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ ऐसा रहने वाला है, जानिए अपना राशिफल....