TVS मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट भी पेश कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 2,50,933 वाहनों को बेचा गया है। जबकि, दिसंबर 2020 में कंपनी ने 2,72,084 यूनिट्स की बिक्री की थी। दिसंबर 2020 के मुकाबले इस वर्ष दिसंबर में TVS की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है । इतना ही नहीं, नवंबर 2021 के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री में गिरावट रिकॉर्ड कर ली गई है।
दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 235,392 यूनिट्स
दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई- 258,239 यूनिट्स
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 2,57,863 यूनिट्स
भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 1,46,763 यूनिट्स
दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई- 1,76,912 यूनिट्स
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 1,75,940 यूनिट्स
मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?:
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 1,33,700 यूनिट्स
दिसंबर2020 में कितनी बिक्री हुई- 1,19,051 यूनिट्स
कितना अंतर आया- 12 फीसदी बिक्री बढ़ी
स्कूटरों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?:
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 67,553 यूनिट्स
दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई- 77,705 यूनिट्स
नवंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 75,022 यूनिट्स
एक साल में कितना अंतर आया?:
दिसंबर 2021 में कितना निर्यात हुआ- 94,269यूनिट्स
दिसंबर 2020 में कितना निर्यात हुआ- 96,000 यूनिट्स
एक साल में कितना अंतर आया?
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 88,629 यूनिट्स
दिसंबर2020 में कितनी बिक्री हुई- 81,327 यूनिट्स
कितना अंतर आया- 9 फीसदी बिक्री बढ़ी
तीनपहिया वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?:
दिसंबर 2021 में कितनी बिक्री हुई- 15,541 यूनिट्स
दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई- 13,845 यूनिट्स
कितना अंतर आया-12 फीसदी बिक्री बढ़ी
बहुत ही कम दाम में मिल रही है ये कार, जानिए क्या है खासियत