घर की हर छोटी-छोटी चीजों को मिलाकर ही एक बड़ा सा घर बनता है. घर की हर छोटी चीज का अपना एक महत्व भी है और योगदान भी होता . ये छोटी-छोटी चीजें घर मे सम्पन्नता और समृद्धि भी देतीं हैं और मुश्किलें भी बढ़ाती हैं. इन चीजों का सही उपयोग करके हम जीवन में अपना लाभ बढ़ा सकते हैँ.
झाड़ू
- झाड़ू घर की इतनी महत्वपूर्ण चीज है कि इससे घर की आर्थिक स्थिति देखी जाती है.
- झाड़ू का अनादर करना, पैर से लगना, फेंक देना और टूटी झाड़ू रखना घर की आर्थिक स्थिति को खराब करता है.
- झाड़ू को घर में छुपा कर रखना चाहिए और हाथ वाले हिस्से को नीचे रखना चाहिए.
- सूर्यास्त के समय और सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से व्यक्ति निश्चित रूप से दरिद्र हो जाता है.
कैंची
- कैची घर के रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसके गलत प्रयोग से घर के रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
- कैंची को कपडे या कागज में लपेट कर रखने से घर में रिश्ते बेहतर बने रहते हैं.
- बिना कारण कैंची न चलाएं अन्यथा घर में वाद विवाद बढ़ता ही जाएगा, रिश्ते खराब होंगे.
- कैंची कभी भी किसी मांगने पर उधार न दें अन्यथा उस व्यक्ति से सम्बन्ध खराब होंगे.
चाकू
- घर में रहने वाले लोग कैसे हैं और घर के संतान की स्थिति क्या होगी, ये आप चाकू देखकर जान सकते हैं.
- चाकू को हमेशा किचन में उल्टा रखना चाहिए, धार नीचे रहनी चाहिए, इससे संतान पक्ष बेहतर होगा.
- बिना धार वाला चाकू या जंग लगा हुआ चाकू आकस्मिक स्वास्थ्य की समस्या दे सकता है.
- घर में बहुत बड़ा चाकू रखना दाम्पत्य जीवन को खराब करता है.
- अगर कोई व्यक्ति आपको धार वाली तरफ से चाकू देता है तो समझना चाहिए कि वह व्यक्ति स्वार्थी है और आत्मकेंद्रित है.
पांवदान
- पांवदान से घर में खुशियां भी आती हैं और मुश्किलें भी.
- पांवदान हमेशा साफ और बिना फटा हुआ रखना चाहिए.
- गन्दा और फटा हुआ पांवदान आपके घर में समस्या को बुलाता है.
- रोज सुबह पांवदान को साफ करके दरवाजे पर लगाएं और ईश्वर से आगमन की प्रार्थना करें.
- प्रयास करें कि पांवदान पर स्वस्तिक, शंख आदि चिन्ह न हों अन्यथा आपके घर में विपत्तियां आने लगेंगी.
रसोई के बर्तन
- रसोई के बर्तन आपके घर में बड़ी ही सरलता से धन की बरसात करा सकते हैं.
- रसोई के बर्तन हमेशा सलीके से ठीक ढंग से रखने चाहिए, बर्तन अगर बिखरे हुए होंगे तो आपका जीवन उतार चढ़ाव में आ जाएगा.
- बर्तनों को बड़ी सावधानी से धोना चाहिए, गंदे बर्तन रखना और इनका प्रयोग करना आपको अचानक बीमार कर सकता है.
- जब भी नए बर्तन खरीदें, पहले उनमे दूध पकाएं या खीर बनाएं, सीधे इनका प्रयोग न करें.
- शनिवार को बर्तन न खरीदें और जिनका शनि खराब हो ऐसे लोग बर्तनों का दान देकर आफत मोल न लें.
साल के आखिरी दिन करें यह टोटका, आने वाले साल में बदल जाएगी किस्मत