अगर आपके बच्चे की हड्डियां मजबूत नहीं हैं या उसे आएं दिन दर्द होता रहता है तो आपको उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. बच्चों के शरीर में सही विकास होना बेहद आवश्यक होता है. उनके विकास में हड्डियों की मजबूती सबसे ज्यादा मायने रखती है.
1-दूध से बने उत्पाद जैसे- दही, छाछ, पनीर या चीज आदि में कैल्शियम की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इससे बच्चे के शरीर की हड्डी और उसके दांत काफी मजबूत हो जाते हैं.
2-शकरकंद में उच्च मात्रा में कैल्शियम होता है जो कि शरीर को स्ट्रांग बनाता है. बच्चे को शकरकंद कच्ची या भून कर दें. आप चाहें तो इसका हलवा भी बनाकर दे सकती हैं.
3-बच्चे को सोया दूध दें, इसमें काफी पौष्टिक तत्व होते हें जो शरीर को मजबूत बनाते हैं और बच्चे के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देते हैं.
4-बच्चे को आप मटर से बनी कई डिशेज को बनाकर खिलाएं. मटर में कई पोषक तत्व होते हैं जो बॉडी को मजबूत बना देते हैं.
5-संतरें में साइट्रस होता है जो बच्चे की हड्डियों को मजबूत बना देता है और कैल्शियम व विटामिन सी से भर देता है.
रागी से बच्चे को कैल्शियम की भरपूर मात्रा मिल जाएगी. यह शरीर के लिए बेहद अच्छा होगा. आप चाहें तो रागी पाउडर को आटे में मिलाकर रोटी भी बच्चे को दे सकती हैं.