सुपरस्टार शाहरूख खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी स्टारर फिल्म 'रईस' रिलीज हो गई हैं। इसे दर्शकों और समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। यदि आपने यदि फिल्म नहीं देखी हो तो जाने से पहले 'रईस' इन दस 10 नेगेटिव बातों पर गौर करें।
FILM REVIEW : शाहरुख-नवाज के दमदार अभिनय की कहानी है 'रईस'
ये हैं 10 नेगेटिव बातें-
-फिल्म 'रईस' की कहानी में नयापन कुछ नहीं है। फिल्म हर सीन के बाद आगे ओपन होती जाती हैं। सीक्रेट कुछ भी नहीं हैं।
-फिल्म को भले ही माहिरा खान के नाम पर प्रमोट किया जा रहा हो लेकिन फिल्म में उनके किरदार को कुछ खास अवसर नहीं दिया गया है। एक तरह से फिल्म में माहिरा साइड लाइन में ही दिखाई दी।
- फिल्म रियलिस्टिक ड्रामा या मसाला इंटरटेनर के बीच फंस कर रह गई।
-शाहरूख-माहिरा के रोमांस को फिल्म इग्नोर किया गया। दोनों के बीच कुछ खास कैमिस्ट्री नहीं दिख पाई।
- फिल्म थोड़ी खिंची हुई सी लगती है। सेकेंड हाफ के कहानी को जबरदस्ती घुमावदार बनाने की कोशिश के कारण फिल्म बोर करती हैं।
-फिल्म में जीशान अयूब और अतुल कुलकर्णी जैसे शानदार एक्टर्स का भी निर्देशक भरपूर फायदा नहीं ले सका।
-फिल्म को लंबा खींच दिया गया। टाइम कम होता तो कहानी और बंधी सी लगती। जिससे दर्शक बोर नहीं होते।
- फिल्म का म्यूजिक भी बोर करने वाला हैं। साथ ही कोई भी गाने थियेटर से निकलने के बाद आप याद नहीं रखना चाहेंगे।
-खास बात यह है कि फिल्म में शाहरूख के ऊपर नवाज भारी दिखाई दिए। लिहाजा, यदि आप सिर्फ शाहरूख की वजह से फिल्म देखने जा रहे हैं, तो नवाज के धमाके के लिए तैयार रहें।