किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम आपको विज्ञान संबंधित कुछ प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है जो आपको प्रतियोगिता परीक्षा में भी काम आयेगे.
1. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?
(A) करेन्ट
(B) प्रतिरोध
(C) पावर
(D) वोल्टेज
2. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
(A) ऊर्जा
(B) तापमान
(C) बल
(D) चाल
3. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
(A) वेग
(B) संवेग
(C) द्रव्यमान
(D) कोणीय वेग
4. अदिश राशि है ?
(A) बल आघूर्ण
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) ये सभी
5. निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?
(A) दाब
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) कार्य
6. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
(A) वेग
(B) द्रव्यमान
(C) कोणीय वेग
(D) त्वरण
7. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) बर्नोली प्रमेय
(C) संवेग संरक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
8. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) गैलीलियो
(B) न्यूटन
(C) कॉपरनिकस
(D) इनमें से कोई नहीं
9. पास्कल इकाई है ?
(A) दाब की
(B) वर्षा की
(C) आर्द्रता की
(D) तापमान की
10. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
(A) जल की बहाव
(B) जल की गहराई
(C) जल की मात्रा
(D) जल की शुद्धता
नोट:- दिए गए प्रश्नो के उत्तर विकल्प में बोल्ड अक्षरों द्वारा प्रदर्शित है.
विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
विज्ञान के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.