जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढे.

1. आँख के किस भाग में वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है ?

(A) रेटिना
(B) प्यूपिल
(C) आइरिस
(D) कॉर्निया

2. मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?

(A) कोरॉइड
(B) आइरिस
(C) कोन्स
(D) रॉडस

3. त्वचा का रंग किसके कारण होता है ?

(A) हार्मोन्स
(B) मेलानिन
(C) एन्जाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

4. मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है ?

(A) हथेली पर
(B) नितम्बों पर
(C) सिर पर
(D) तलुए पर

5. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है ?

(A) हृदय
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) चमड़ा

6. मानव त्वचा को रंग देनेवाला वर्णक है ?

(A) रोडोप्सिन
(B) मेलानिन
(C) एंथ्रोसाइनिन
(D) आइडॉप्सिन

7. त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है ?

(A) प्रोटोडर्मिस
(B) डर्मिस
(C) एपिडर्मिस
(D) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है ?

(A) दल्तवल्क
(B) नख
(C) दन्तधातु
(D) अस्थि

9. मनुष्य के आँसू में कौन-सा एन्जाइम होता है, जिसमे जीवाणु मर जाते हैं ?

(A) यूरिऐज
(B) टायलिन
(C) लाइसोजाइम
(D) एमाइलेज

10. मानव शरीर के कौन से अंग का प्रत्यारोपण नहीं किया जाता है ?

(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) फेफड़ा
(D) हृदय

ये भी पढे-

BSF में निकली 10th पास के लिए भर्ती

OMPL में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

कांडला पोर्ट ट्रस्ट में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -