जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

 निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि अश्रु स्त्रावित करती है ?

(A) लैक्रिमल
(B) अग्न्याशय
(C) अवटु
(D) पीयूष

निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रन्थि वृद्धावस्था में लुप्त हो जाती है ?

(A) पीयूष
(B) थाइमस
(C) पैराथाइरॉइड
(D) थाइरॉइड

निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि पीयूष ग्रन्थि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है ?

(A) अवटु
(B) अधिवृक्क
(C) परावटु
(D) जनन ग्रन्थि

निम्नलिखित हार्मोन में किसमें आयोडीन होता है ?

(A) थाइरॉक्सिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) इन्सुलिन
(D) टेस्टोस्टीरोन

पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती हैं ?

(A) यकृत
(B) गर्भाशय
(C) गुर्दे
(D) मस्तिष्क

प्रथम परखनली शिशु का नाम था ?

(A) आस्था
(B) लुईस
(C) डॉली
(D) इन्दिरा

निम्नलिखित में से मनुष्य के शरीर में पायी जाने वाली कौन-सी ग्रन्थि वाहिनी विहीन है ?

(A) यकृत
(B) गुर्दा
(C) अंतः स्त्रावी ग्रन्थि
(D) पसीने की ग्रन्थि

वाहिनी विहीन ग्रन्थियों के स्त्रवण को कहते हैं ?

(A) रस
(B) उत्सर्जन
(C) घोल
(D) हार्मोन

मानव शरीर की किस ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि कहा जाता है ?

(A) अग्न्याशय
(B) प्लीहा
(C) पीयूष
(D) अवटु

गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है ?

(A) ऑक्सीटोसीन
(B) इन्सुलिन
(C) सामेटोट्रोपीन
(D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

ग्रेजुएशन के बाद इन कोर्सेस में बनाएं अपना करियर

शिक्षा विभाग के निर्देश, अब विद्यार्थी नहीं करेंगे यह काम

वर्षों से हो रही अध्यक्षों द्वारा शिक्षा की अनदेखी

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -