भारत में आधुनिक बैंकिंग सेवाओं का इतिहास दो सौ वर्ष पुराना है. भारत के आधुनिक बैंकिंग की शुरुआत ब्रिटिश राज में हुई थी. हम आपको सामान्य ज्ञान के माध्यम से नीचे बैंक से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है, यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी मदद करेगे.
1. भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
2. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) वाशिंगटन डी. सी. में
(B) जेनेवा में
(C) हेग में
(D) पेरिस में
3. 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(B) विश्व व्यापर संगठन
(C) विश्व बैंक
(D) अंकटाड
4. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ?
(A) बैंक दर
(B) रिवर्स रेपो दर
(C) आयकर दर
(D) रेपो दर
5. ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं ?
(A) साहूकार
(B) आरबीआई
(C) नाबार्ड
(D) विदेशी बैंक
6. इनमें से कौन-सा बैंक वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ?
(A) निजी बैंक
(B) राष्ट्रीयकृत बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) वस्तु बैंक
7. निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है ?
(A) विदेशी बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) राष्ट्रीयकृत बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती ?
(A) ATM का प्रयोग
(B) टेली बैकिंग
(C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा
(D) बैंकर चेक का उपयोग
9. भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ?
(A) OPEC
(B) NATO
(C) BRICS
(D) इनमें से कोई नहीं
10. भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) ध्रुव
(B) विवियन
(C) त्रिशूल
(D) इनमें से कोई नहीं
इन टिप्स से पाए करियर में सफलता
DRDO में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन
विश्व के टॉप विश्वविद्यालय की लिस्ट जारी, देश का यह विश्वविद्यालय भी शामिल
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.