जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में...
रमेश और सुरेश भाई-भाई हैं, राखी और गीता आपस में बहनें हैं, रमेश का लड़का गीता का भाई है, बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्या संबंध हुआ ?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) दादा
(D) इनमें से कोई नहीं
K, B से ज्यादा सुंदर है, B, Y के समान सुंदर नहीं है, J, B या Y के समान सुंदर नहीं है तदनुसार, सुंदरता कि कोटि में सबसे निचले स्तर पर कौन है ?
(A) Y
(B) J
(C) K
(D) B
'P' की आयु 'Q' के बराबर है, 'R' 'S'से छोटा है, 'T' 'R' से छोटा है, किन्तु 'P' से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है ?
(A) P
(B) Q
(C) S
(D) R
एक कक्षा में सफल हुए लड़कों की सूची में राजन का 11वाँ स्थान है और नीचे की ओर से वह 31वें स्थान पर है, तीन लड़कों ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था, कक्षा में कूल कितने छात्र हैं ?
(A) 32
(B) 38
(C) 40
(D) 45
एक परीक्षा में A, B, C तथा D को अलग-अलग अंक प्राप्त हुए, B ने C और D से अधिक अंक प्राप्त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्त किए, इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्त किए ?
(A) A
(B) B
(C) D
(D) C या D
इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
IOCL में निकली 293 पदों पर बंपर भर्ती, शीघ्र करे आवेदन
ITDC में निकली महाप्रबंधक के पद पर भर्ती, 58000 रु होगी सैलरी
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.