श्री गणेश को प्रथम देवता के रूप में पूजा जाता है.इनके कई रूप और बहुत सारे नाम है. पर शायद आपको नहीं पता होगा की वास्तुशास्त्र में भी गणेशजी को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.या ये भी कह सकते है की गणेशजी जी सम्पूर्ण वास्तु का आधार है.
आइये जानते है गणेशजी से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स-
1-अगर आप धन की कामना रखते है तो अपनी तिजोरी में श्वेतार्क गणेश जी की मूर्ति रखे.ऐसा करने से आपकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी.
2-शास्त्रो के अनुसार श्वेतार्क गणेशजी की पूजा अत्यंत फलदायी मानी गयी गयी है .अगर आप श्वेतार्क गणेशजी की पूजा करते है तो आपका जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है.
3-श्वेतार्क को मदार या आक भी कहा जाता है. ये दो प्रकार के होते हैं.मदार शिवजी का अत्यंत प्रिय फूल है. ऐसा माना जाता है की इस पौधे में गणेश जी का वास होता है इसलिए ये गणेशजी को प्रिय होता है.अगर आंक के जड़ शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक पूजा करके घर में रखा जाए तो विशेष हितकारी होता है.
4-ऐसा माना जाता है की अगर परिवार के सभी लोग सच्चे मन से आंकड़े के गणपति स्वरूप का पूजन करते हैं उस घर में दरिद्रता, रोग एवं परेशानियां कभी प्रवेश नहीं कर सकती.
क़र्ज़ चुकाने के लिए करे ये उपाय
केले के पेड़ में होता है विष्णुजी का वास
विष्णु पूजा के साथ बोले ये मंत्र