चिकनगुनिया एक प्रकार का वायरल फीवर है. जो कि एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से फैलता है. इसे पीले बुखार का मच्छर भी कहा जाता है. जब ये हमारे शरीर में कही काटता है, तो इसके वायरस हमारे शरीर में तुरंत चले जाते है. जिसके कारण हमें बुखार हो जाता है.
जानिए इस बीमारी के बारें में कुछ जरुरी बातें.
1- चिकनगुनिया कभी भी एक व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से नहीं फैलती. बल्कि पीले मच्छर का चिकनगुनिया पीड़ित व्यक्ति को काटने के बाद सामान्य व्यक्ति को काटने पर फैलता है.
2-यह मच्छर कभी भी रात के समय नहीं काटता है बल्कि ये दिन के समय सक्रिय हो जाता है. तभी ये काटता है.
3-अगर आपको चिकनगुनिया हुआ है, तो आपको लक्षण तुरंत नजर नहीं आएंगे बल्कि 1 सप्ताह सही रिपोर्ट आने में लग जाते है.
4- यह मच्छर उन लोगों को अपना शिकार जल्दी बनाता है, जिसकी इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. ज्यादातर महिलाएं और बच्चों का ज्यादा ये समस्य़ा हो रही है.
अगर आपको ये लक्षण दिखें, तो समझ लीजिए कि आपको चिकनगुनिया हुआ है.
5-3 दिन तक बुखार रहना, जोड़ों में दर्द और सूजन पड़ जाना ,ठंड और कंपकपी के साथ तेज़ बुखार चढ़ना, नींद ना आना,भूख कम लगना,शरीर में चकत्ते पड़ना,स्किन ड्राई होना ,सिर दर्द होना, उल्टी होना
आंखों मे दर्द होना.
6-ऐसे लोग जिनको डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी हो, उन लोगों के लिए चिकनगुनिया की परेशानी बढ़ भी सकती है. इसलिए जिसे भी दिखें ये लक्षण तो तुंरत डॉक्टर को दिखाएं.