अभी तक अपने यही सुना होगा की मनी प्लांट का पौधा घर में धन की वर्षा करता है लेकिन क्या आप जानते है की मनीप्लांट भी नुकसान पंहुचा सकता है.अगर इनको गलत दिशा में लगाया जाएं तो ये फायदे के जगह नुकसान पहुंचा सकता है.
आइए जानते है गलत दिशा में लगा मनी प्लांट कौन-कौन से नुकसान दें सकता है.
1-मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें. इससे पैसों का नुकसान तो होगा ही साथ ही सेहत और रिश्तों पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ता है.
2-मनीप्लांट की बैलों को जमीन पर न लगने दें. इससे घर में कई नुकसान हो सकता है.
3-मनीप्लांट को घर के बाहर लगाने के बजाएं घर के अंदर लगाना शुभ होता. इसे गमले या बोतल में लगाएं.
4-मनीप्लांट के पत्तों का मुरझाना या सफेद पड़ जाना भी अभुभ माना जाता है. पौधे को पानी दे और इसकी मुरझाई पत्तियों को काट दें.
5-मनी प्लांट धन के साथ-साथ रिश्तों में भी मधुरता लाता है. इसलिए भूल कर भी इस पौधे को पूर्व-पश्चिम दिशा में न लगाएं क्योंकि इससे पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव हो सकता है.
6-मनी प्लांट के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा को अच्छा माना जाता है क्योंकि इस दिशा को गणेशजी की माना जाता है. यहां मनीप्लांट लगाने से सुख-समृद्धि बढ़ती है.
जानिए क्या है भाग्यशाली बनने के खास उपाय
ये है धन प्राप्ति का अचूक मंत्र