जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- भगवान राम के पिता का नाम क्या था?
जवाब- अयोध्या के राजा दशरथ राम जी के पिता थे, जिनकी तीन रानियां कौशल्या, कैकेयी और सुमित्रा थीं. भगवान राम की माता का नाम कौशल्या था.
सवाल- रावण किस वाद्य यंत्र को बजाया करता था?
लंकापति रावण वीणा वाद्य यंत्र बजाया करता था.
सवाल- हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा?
शिंशपा
सवाल- लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ?
गरुड़
सवाल- देवी अहिल्या के पति का नाम था ?
देवी अहिल्या महर्षि गौतम की पत्नी थीं.
सवाल- समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था ?
समुद्र मंथन से प्राप्त श्वेत वर्ण हाथी का नाम ऐरावत था.
सवाल- लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए श्रीराम को संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया ?
लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए सुषेण वैद्य ने श्रीराम को संजीवनी बूटी का रहस्य बताया था.
सवाल- भगवान राम के परम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है?
भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी के पुत्र का नाम मकरध्वज है.
क्या आप जानते है विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?
उम्र से पहले कमजोर हो रही हैं हड्डियां, तेजी से बढ़ रहे हैं ऑस्टियोपोरोसिस के मामले