मोती को सादगी, पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.ज्योतिषीय शाश्त्र में मोती को चमत्कारी रत्न भी माना जाता है.मोती सिर्फ एक रंग का ही नहीं होता बल्कि यह कई अन्य रंगों जैसे गुलाबी, लाल, हल्के पीले रंग का भी पाया जाता है. पहले के समय में मोती का इस्तेमाल सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता था.तथा इसे शुद्धता का प्रतीक माना जाता था.
1-कर्क राशि के जातकों के लिए मोती धारण करना अत्याधिक लाभकारी माना जाता है . चन्द्रमा से जनित बीमारियों और पीड़ा की शांति के लिए मोती धारण करना लाभदायक माना जाता है.
2-मोती धारण करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. जो जातक मानसिक तनाव से जूझ रहें हों उन्हें मोती को धारण कर लेना चाहिए.
3-जिन लोगों को अपनी राशि ना पता हो या कुंडली ना हो, वह भी मोती धारण कर सकते हैं.
4-मानसिक शांति, अनिद्रा आदि की पीड़ा में मोती बेहद लाभदायक माना जाता है.
5-नेत्र रोग तथा गर्भाशय जैसे समस्या से बचने के लिए मोती धारण किया जाता है.
पान के पत्ते में है शिवजी का वास