आज तक आपने बहुत सारे शिव मंदिरो में दर्शन किये होंगे पर क्या आपने आजतक कभी दुनिया के सबसे ऊँचे शिव मंदिर के दर्शन किये है? अगर आपको इस शिव मंदिर की महिमा के बारे में नहीं पता तो हम आपको बताते है दुनिया के सबसे ऊँचे शिव मंदिर के बारे में.
यह मंदिर स्थित है रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में स्थित है. यह मंदिर तुंगनाथ के नाम से जाना जाता है. भोलेनाथ का यह मंदिर लगभग एक हजार साल पुराना है. यह मंदिर केदार नाथ और बद्री नाथ के बीच में बना हुआ है. ऐसा माना जाता है की इस मंदिर को महाभारत के दौरान पांडवो ने बनवाया था जहाँ उन्होंने शिव को मनाने के लिए आराधना की थी. यहाँ मांगी हुई मुराद हमेशा पूरी होती है,इस मंदिर से कोई भी भक्त कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता है.
इस मंदिर क्र बारे में एक और बात प्रचलित है कि कहा जाता है की जब भगवान् राम ने रावण का संघार किया तो खुद को ब्राम्हण की हत्या के पाप से मुक्त करने के लिए इसी मंदिर में आकर तपस्या की थी.
जानिए श्वेतार्क आंकड़े के चमत्कारी फायदे