पूजा में जल को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.पंच तत्वों में एक तत्व जल भी होता है. हमारा शरीर जितने तत्वों से बना है उनमें पानी ही प्रमुख है, क्योंकि जल के बिना जीवन संभव ही नहीं है. कोई भी पूजा बिना जल के पूरी नहीं होती है. पूजा का फल हमें तभी प्राप्त होता है जब पूजा की जगह पर जल रखा जाए.
आइए जानते हैं पानी से जुड़े कुछ उपाय…
1-ॐ होम श्री वरुणदेवताय नमः मन्त्र का जाप रोज 108 बार करने से आपके शरीर को कोई भी रोग छू नहीं पाता है.
2-अगर आपकी कुंडली में मगल दोष है तो चन्दन, तुलसी, दूध, जल और शहद से पीपल के पेड़ की पूजा करे. अगर आपको पीपल का पेड़ ना मिले तो आप इसे किसी शिवलिंग पर भी चढ़ा सकते है. ऐसा करने से मंगलदोष दूर हो जाता है.
3-शनिदोष को दूर करने के लिए पानी में सरसो का तेल और नीले रंग के फूल डालकर पीपल या बरगद के पेड़ को चढ़ाये,ऐसा करने से शनिदोष दूर हो जाता है.
4-अगर आपकी कुंडली में राहु या केतु से जुड़ा कोई दोष है तो शिवलिंग पर चढ़ाये गए जल को अपने ऊपर छिड़कने से दोष दूर हो जाता है.
5-नियमित रूप से सूर्यदेव को जल का अर्द्य देने से मान सम्मान की प्राप्ति होती है.
इन तरीको से पहचाने अपने ऊपर की गयी तांत्रिक क्रिया को