गेंदे का फूल सेहत और त्वचा दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद तत्व त्वचा के लिए बहुत लाभदायिक होते हैं. मार्कीट में गेंदे के फूलों की बनी क्रीम तेल व साबुन भी उपलब्ध हैं.
आज हम आपको इसके अनगिनत फायदों के बारे में बताएंगे.
1-कान दर्द से छुटकारा पाने के लिए गेंदे के पत्तों का इस्तेमाल करें. इसके पत्तों का रस कान में डालने से कुछ ही देर में दर्द कम हो जाता है. एेसे में इसके पत्ते को पीस कर रस निकाल लें और दो बूंदे कान में डालें.
2-गेंदे के फूलों के रस से त्वचा साफ होती है. इसके अलावा यह पिपल्स को दूर करता है. अगर आप ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती है तो इसके रस का इस्तेमाल करें.
3-खांसी के लिए गेंदे का फूल बहुत लाभदायिक है. सूखे हुए गेंदे के फूल को मिश्री के साथ खाने से खांसी से आराम मिलता है.
4-सूजन कम करने में भी गेंदे का फूल बहुत मददगार है. इसके फूल को पंखुडियों को इक्ट्ठा करके पीस लें. अब इसे सूजन वाली जगह पर लगाएं. इससे काफी आराम मिलेगा.
5-अगर एड़ियां फट गई है तो इसके लिए गेंदे के फूल का इस्तेमाल करें. गेंदे के फूल को मोम के साथ एड़ियों पर लगाने से काफी आराम मिलता है. इससे एड़ियां बिल्कुल साफ हो जाती है.
6-घाव या चोट लगने पर गेंदे का फूल बहुत फायदेमंद है. इसके रस को घाव पर लगाने से जल्द आराम मिलता है.
जानिए आँखों के लिए कुछ खास सावधानियां