आजकल की लड़कियां अब आंखों पर ब्लैक आई लाइनर की जगह व्हाइट आई लाइनर लगा रही हैं. आज हम आपको यहां व्हाइट आई लाइनर के उपयोग के कुछ बेस्ट आइडिया दे रहे हैं. अगर आपको फैशन और मेकअप करना पसंद है तो आपने व्हाइट आई लाइनर का उपयोग अवश्य किया होगा या आप इसे लगाने का उचित विकल्प ढूंढ रही होंगी. हालाकि व्हाइट आई लाइनर न केवल अच्छा दिखता है बल्कि इससे आपकी आंखें सुंदर, चमकीली और आकर्षक दिखती हैं.
आइए जानते हैं इसको लगाने के तरीके-
1-यदि आप इसका उपयोग पहली बार कर रहे हैं तो व्हाइट आई लाइनर का उपयोग सॉफ्ट लुक के लिए करें. व्हाइट आई लाइनर को अपनी वॉटरलाइन पर लगायें और इनर कॉर्नर और अपर लिड्स पर व्हाइट आई लाइनर का उपयोग करें. उंगलियों का उपयोग करते हुए व्हाइट आई लाइनर को अन्दर की ओर मिलाएं. पहली बार इसे सरल तरीके से और कम से कम लगायें.
2-अगर आप व्हाइट आई लाइनर के साथ जादू करना चाहते हैं तो अपर आई लिड्स पर इसका उपयोग शिमर की तरह करें. पहले अपर लैश पर लिक्विड ब्लैक आई लाइनर लगायें और इसे सूखने दे. अब इसके ऊपर शिमर व्हाइट आई लाइनर लगायें और सुनहरे रंग के आई शैडो से इस जगह को शैड करें. ध्यान रहे कि वॉटरलाइन पर काजल या लाइनर अवश्य लगायें.
3-व्हाइट आई लाइनर पेंसिल ऊपर तथा नीचे दोनों लिड्स पर लगाने से आप भूत जैसी दिख सकती हैं. यदि आपको इस बात पर थोड़ी भी शंका है तो व्हाइट आई लाइनर पेंसिल का उपयोग अधिक न करें. आप व्हाइट आई लाइनर और ब्लैक लिक्विड आई लाइनर का उपयोग करके कैट इंस्पायर्ड आईज बना सकती हैं. लिड के ऊपर ब्लैक आई लाइनर लगायें और नीचे की ओर व्हाइट आईलाइनर लगायें. इसके ऊपर कुछ शिमर पार्टिकल्स लगायें.
जाने क्या है सेल्फी लेने का सही तरीका