यंग ऐज में मुहांसो का होना आम बात है. मुहांसे शरीर में हार्मोन्स के चेंज होने की वजह से आते है.जिनको स्किन स्किन ऑयली होती है उनके चेहरे पर भी मुहांसो के आने की ज़्यादा सम्भावना होती है. पर इन सब चीजो के अलावा भी ऐसी कई सारी चीजे है जिनकी वजह से चेहरे पर मुहांसे आ सकते है.
आइये जानते है क्या होते चेहरे पर मुहांसे होने के कारन-
1-ज़्यादा डेयरी उत्पादों का सेवन भी चेहरे पर मुंहासे के आने की वजह हो सकता है.दूध में आईजीएफ नमक पदार्थ पाया जाता है.जिसके ज़्यादा सेवन से चेहरे पर सूजन आने की भी संभावना बढ़ जाती है.इसके साथ ही ज़्यादा ऑयली फ़ूड खाने से आपकी स्किन के पोर्स बंद हो जाते है.जिसकी वजह से चेहरे पर मुहांसे आ सकते है.
2-क्या आप जानते है की ज़्यादा स्मार्टफोन काइस्तेमाल भी मुहांसो की एक बड़ी वजह होता ही.देर तक कान में लगाकर बात करने से नजर नहीं आने वाला बैक्टीरिया भी त्वचा के रोम छिद्र में प्रवेश कर जाता है,जिसकी वजह से चेहरे पर मुंहासे आ सकते हैं.
जानिए क्या है अदरक के स्किन के लिए फायदे
पिम्पल्स दूर करने के लिए रोज पिए पपीते का जूस
पिम्पल्स से पाना है छुटकारा तो करे नीम के फेस पैक का इस्तेमाल