सोमवार को भगवान शिव की पूजा का खास दिन होता है. पर अगर शिव की आराधना करते वक़्त कुछ बातो का धयान ना रखा जाये तो यह शिव के क्रोध का कारन बन सकता है. अगर आपके घर में शिवलिंग रखा है तो आपके लिए कुछ बातो का जानना ज़रूरी है.
1-शिवलिंग को हमेशा अपने घर के मंदिर में ही रखना चाहिए. इसे कभी किसी ऐसी जगह पर न रखें जिस जगह पर आप पूजा न करते हों. अगर आप शिव लिंग की पूरी विधि विधान से पूजा नहीं कर पाते है तो इसे घर में नहीं रखना चाहिए .
2-कभी भी शिवलिंग की पूजा में हल्दी का इस्तेमाल ना करे. हल्दी का इस्तेमाल स्त्रियां अपने रूप सौंदर्य को निखारने के लिए करती है. इसलिए इसे शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.
3-अगर आप अपने घर में शिवलिंग रखते है तो इस बात का ध्यान रखे की इसके उपर हमेशा जलधारा बहती रहे.
4-शिवलिंग को कभी भी अकेला नहीं रखना चाहिए, इसके साथ हमेशा गौरी या गणेश की मूर्ति को रखना चाहिए.