बदलती जीवनशैली के कारण महिलाओ को बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है,इन्हीं बीमारियों में से एक बीमारी है फाइब्रॉइड यानी रसौली होने की.बहुत बार ऐसा होता है की महिलाओ को पता ही नहीं चल पाता है की उन्हें रसौली की बीमारी है,कभी कभी तो इस बीमारी के कारण महिलाओ में बाझंपन के साथ-साथ कई और बीमारियां भी हो जाती है. इसलिए आज हम आपको फाइब्रॉइड यानि रसौली की बीमारी के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे है,.
1-फाइब्राइड की बीमारी होने पर ओवोल्यूशन पीरियड्स की समस्यां सामने आने लगती है जिसके कारण कभी कभी महिलाओ को एक महीने दो बार पीरियड आ जाते है,और पीरियड्स में खून का बहाव अधिक होने लगता है.इस बीमारी में पीरियड्स के दौरान पेट में बहुत तेज दर्द होता है.
2-फाइब्राइड की बीमारी होने पर महिलाओ का मूड अचानक से बदलने लगता है,महिलाओ के शरीर में फाइब्रॉइड बनने का कारण एक इस्ट्रोजन नामक हार्मोन होता है. जो ज़्यादातर अधिक उम्र की महिलाओं में पाया जाता है.
3-फाइब्रॉइड होने पर यूरिन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है,इसके अलावा इस बीमारी के कारण कब्ज और एनीमिया की समस्या भी हो जाती है.
शुगर की समस्या से बचाता है अदरक का पानी
टैटू बनवाते वक़्त ध्यान रखे ये बाते
ये गलतिया छीन सकती है आपकी सुनने की शक्ति