आपके हस्ताक्षर आपका व्यक्तित्व, आपका स्वभाव, आपकी कमियां और खूबियां, ये सब बताते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि आपके सिग्नेचर के अलावा आपकी लिखाई भी आपके बारे में बहुत कुछ कहती है.
1-विशेषज्ञों के अनुसार जिन लोगों की लिखावट बहुत छोटी-छोटी होती हैं वे पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं और साथ ही वे कुशल, एकाग्र और शर्मीले स्वभाव के भी होते हैं.
2-वहीं जिन लोगों की लिखावट बड़ी-बड़ी होती हैं वे स्वभाव से बहुत मिलनसार होते हैं, वे प्रेम की तलाश में भटकते हैं और इसके अलावा उन्हें घूमने-फिरने का भी शौक होता है.
3-जिन लोगों की लिखाई ना ज्यादा बड़ी ना ज्यादा छोटी है वो हर स्थिति में खुद को एडजस्ट कर लेते हैं, इनकी ना तो ज्यादा अपेक्षाएं होती हैं और ना ही शिकायतें.
4-वे लोग जो शब्दों के बीच अंतर रखकर चलते हैं, जो लोग हर शब्द के बाद थोड़ा गैप रखते हैं वे लोग अपनी आजादी को एंज्वाय करना चाहते हैं. ये लोग किसी भी स्थिति में बंधकर नहीं रह सकते. इन्हें भीड़भाड़ बिल्कुल नहीं भाता.