कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.
1. जब PC पर किसी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डॉक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM
2. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
(A) बाहरी
(B) भीतरी
(C) सहायक
(D) ये सभी
3. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
(A) एक्सटर्नल
(B) इंटरनल
(C) वोलाटाइल
(D) A एवं B
4. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
(A) बाहरी
(B) सहायक
(C) भीतरी
(D) मुख्य
5. निम्न में से RAM नहीं है ?
(A) PRAM
(B) DRAM
(C) FLASH
(D) SRAM
6. सेल फोन में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
(A) Cache
(B) Rom
(C) Flash
(D) Buffer
7. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
(A) वर्चुअल
(B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी
(D) इनमें से कोई नहीं
8. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सी डी.
(D) डिस्क
9. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) प्रोजेक्ट डिस्क
(B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क
(D) ये सभी
10. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
(A) ऑप्टिकल
(B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक
(D) परसिरटेंट
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.