भारत में कई त्यौहार मनाए जाते है ऐसे में कई त्यौहारों पर गिफ्ट्स दिए जाते है जैसे बर्थडे, दिवाली, क्रिसमस, आदि। हम सभी गिफ्ट लेते है तो उसे चमकदार पेपर्स में पैक करवाते है जिससे की वो खूबसूरत नजर आए। लेकिन जब वो गिफ्ट हमारे चाहने वालों के पास जाता है तो वो उस चमकदार कागज को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक देते है।
अब उस चमकदार पेपर का कुछ किया भी नहीं जा सकता है, लेकिन अभी हाल ही में उसी चमकदार पेपर को उपयोग करने का एक नया तरीका खोज निकाला है नॉर्थ कैरोलिना की कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मियर्स ओलिविया ने।
जी दरअसल में इन्होने उन पेपर्स को खूबसूरत ड्रेस में बदल दिया। ये काम मियर्स दिसंबर 2013 से कर रहीं है। उनकी इस डिजाइन को काफी पसंद भी किया गया था और वायरल भी। लोगो ने इसे खरीदा भी था। वाकई में ये कमाल का है। Wrapping Paper से बनाई गई इन ड्रेस को लोग काफी तेजी से खरीदते है और पसंद भी करते है। उन्होंने इनमे डेकोरेशन के सामान, टेप, ग्लू और एक पेटीकोट की मदद ली थी।आज के समय में दुनिया में ऐसे ही क्रिएटिव लोगो की जरूरत है जो ऐसे काम कर सके। इनकी ड्रेस को सभी सोशल साइट्स पर वायरल किया गया।
कैंची नहीं बल्कि इस चीज से बाल काटता है नाई